बंदियों ने कोविड-काल में बना डाला करीब एक करोड़ का फर्नीचर
जेल सिर्फ सजा काटने की जगह ही नहीं है, बल्कि वहां से जिंदगी के नए रास्ते भी तलाशे जा रहे हैं। बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए नैनी सेंट्रल जेल में बंदियों को टेक्निकल भी बनाया जा रहा है। यहां के बंदियों ने कोरोना काल में एक करोड़ की लागत का फर्नीचर बना दिया है जिसपर न्यायमूर्ति भी बैठ रहे हैं।
पुनर्वास योजना के तहत नैनी जेल की वर्कशॉप में बंदियों को टेक्निकल बनाया जा रहा है। इसमें लकड़ी के सभी प्रकार के फर्नीचर के साथ ही लोहे के लॉकर आदि बनाने का भी काम भी सिखाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के वक्त पूरे देश में आर्थिक गतिविधियां बंद थीं, वहीं जेल की इस वर्कशॉप में बंदियों ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए एक करोड़ से अधिक का फर्नीचर बना दिया।


Leave a Reply