प्रयागराज में शिक्षा अधिकरण के विरोध में सड़क पर उतरे वकील, सोमवार को भी नहीं करेंगे न्यायिक कार्य
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता शिक्षा सेवा अधिकरण के मुद्दे पर एक बार फिर आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में लगातार.तीन दिनों से न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रहे अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को एक बड़ा जुलूस निकाल कर न सिर्फ आंदोलन की धार तेज की बल्कि आगे भी लड़ाई लड़ने का संकेत दिया है।यह तय किया गया कि सोमवार को भी न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।अधिवक्ताओं की एक बैठक लाइब्रेरी हॉल में हुई, जिसमे कहा गया कि शिक्षा सेवा अधिकरण न्यायपालिका के क्षेत्राधिकार में दखल देने का प्रयास है। शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को न्यायपालिका तक पहुंचने से रोकने का प्रयास हो रहा है। हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की 12 पीठें शिक्षा संबंधी मुकदमों की सुनवाई व निस्तारण कर रही हैं। इसके स्थान पर अधिकरण में रिटायर्ड अधिकारियों की पांच छह पीठों को यह काम सौंपा जा रहा है, जिनको न तो कानून का ज्ञान होता और न ही क्षेत्र में कोई योगदान ही है।


Leave a Reply