Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

15 दिन में तीसरी बार तमिलनाडु से जुड़े PM मेडिकल यूनिवर्सिटी के कन्वोकेशन में मोदी ने MGR का जिक्र किया कहा उनका शासन गरीबों के लिए दया से भरा था

untitled 1614311259

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु के डॉ. एम.जी.आर. चिकित्सा विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस यूनिवर्सिटी का नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और MGR के नाम से मशहूर एमजी रामाचंद्रन के नाम पर रखा गया है।कुछ साल पहले मैं श्रीलंका गया था, जहां MGR का जन्म हुआ था। वहां स्वास्थ्य क्षेत्र में श्रीलंका के तमिलों के लिए काम करने के लिए भारत को सम्मानित किया गया। श्रीलंका में डिक ओया में अस्पताल के उद्घाटन समारोह को कभी नहीं भूल सकता। यह अस्पताल कई लोगों की मदद करेगा। हेल्थकेयर फील्ड में तमिल समुदाय के लिए किए गए इन कामों से MGR को खुशी होगी।15 दिन के अंदर ये तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री सीधे तमिलनाडु के लोगों से जुड़ रहे हैं। इसके पहले गुरुवार को ही वह तमिलनाडु के दौरे पर थे।

यहां उन्होंने 12,400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई थी। तमिलनाडु में इसी साल चुनाव होने हैं।दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी मौजूद रहेंगे। इस यूनिवर्सिटी का नाम तमिलनाडु के पूर्व CM डॉ एम.जी. रामचंद्रन पर रखा गया है। इससे कुल 686 कॉलेज जुड़े हुए हैं। इन कॉलेजों में मेडिकल, डेंटल, फार्मेसी, नर्सिंग, आयुष, फिजियोथेरेपी के कई कोर्स संचालित होते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है। टैलेंट की पहचान से लेकर टीम सेलेक्शन तक ट्रांसपेरेंसी सरकार की प्राथमिकता है। जिन खिलाड़ियों ने जीवनभर देश का मान-सम्मान बढ़ाया, उसका फायदा उन्हें मिले ये सुनिश्चित किया जा रहा है। ये युवाओं को करियर ऑप्शन तो देगा ही, देश की इकोनॉमी को भी बढ़ाएगा। आप जो मैदान में कमाल करते हैं उससे दुनिया में आपको पहचान मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *