बॉलीवुड एक्ट्रेस Deepika Padukon भीड़ में फैंस के बीच फस गई। अपनी फेवरेट सेलेब्स को देखने के लिए जिस तरीके की भीड़ इकट्ठा हो जाती है ऐसी हरकतें होना कोई पहली बार नहीं है सेलेब्स के साथ ऐसा कई बार हो चुका है| लोक सिलैप्स को देखने के लिए पागल हुए रहते हैं उनके हाथ मिलानेके लिए हाल ही में ठीक उसी Deepika Padukon के साथ भी हुआ।
फैंस इतनी ज्यादा भीड़ देखकर पहले तो Deepika बहुत खुश हुई और हाथ भी हिला के सभी से हेलो भी किया कुछ ही देर में ऐसा हुआ की दीपिका काफी घबरा गई इतना ही नहीं दीपिका के साथ उस दौरान जब Deepika अपनी गाड़ी में बैठने जा रही थी वह किसी ने उनका बैग भी छीनने की कोशिश की गई .जब वह भीड़ में आगे बढ़ने लगी तभी उनका बैग किसी ने पकड़ा और छीनने की कोशिश की दीपिका ने अपना बैग काफी अच्छे से पकड़ रखा था जिसकी वजह से ऐसा नहीं हो पाया और यू के बॉडीगार्ड ने संभाल लिया। का बैग छीनने का वीडियो मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था Deepika का हैंडबैग Saint Laurent Sac De Hour Nano ब्रांड का बहुत ही खूबसूरत हैंडबैग था उनके हाथों में स्पर्श को दीपिका ने अपने आउटपुट के अकॉर्डिंग प्लांट किया है दीपिका के स्टाइल पर फैंस वैसे भी दीवाने रहते हैं । और उस वक्त दीपिका का क्या सलूक बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव था।



Leave a Reply