व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) की ओर से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रावधानों की समीक्षा की मांग, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों सहित कई मुद्दों को लेकर आज भारत बंद बुलाया है।
देश के कई व्यापारी संगठन, ट्रांसपोर्टर्स को इस बंद का समर्थन प्राप्त है। बंद सुबह छह बजे से रात के आठ बजे तक जारी रहेगा। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (एआईटीडब्ल्यूए) और संयुक्त किसान मोर्चा ने बंद को अपना समर्थन दिया है।
दिल्ली में इस बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है जबकि देशभर में इसका मिला-जुला असर नजर आ रहा है। वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केरल में ईंधन की बढ़ी कीमतों के विरोध में रस्सी से ऑटो रिक्शा खींचा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए एक स्कूटी को आग के हवाले कर दिया।



Leave a Reply