उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की स्थिति अब 2 और 3 मार्च तक स्पष्ट हो जाएगी | अब उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों मे आरक्षण सूची के लिए 15 मार्च तक इंतजार नहीं करना होगा.
आरक्षण के शासनादेश में निर्देश दिया गया था कि क्रमानुसार सबसे पहले ST, फिर SC, इसके बाद OBC के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी.
जब ये आरक्षण पूरा हो जाएगा उसके पश्चात जो सीटें बचेगी उनमें से एक तिहाई सामान्य महिला के लिए आरक्षित की जाएंगी
तत्पश्चात बची हुई सीटों को जनरल कैटेगरी माना जाएगा.
इस अनुसार उत्तर प्रदेश पंचायत में 49 फीसदी सीटें रिजर्व हैं. जिनमे से 1 फीसदी एसटी, 21 फीसदी एससी, तथा 27 फीसदी ओबीसी के लिए आरक्षित हैं
इसके बाद बची 51 फीसदी सीटें सामान्य की हैं.
इनमे से निर्देशित सभी कैटेगरी की एक तिहाई सीटें महिलाओं को दी जाती हैं.


Leave a Reply