Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

मोटेरा: आज दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्धाटन

motera stadium

आज दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्धाटन देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों होगा. उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में शामिल होगे.

इसमें एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम  दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बढ़ा स्टेडियम था. इसकी बैठक क्षमता ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम से भी अधिक है.

इस मोटेरा स्टेडियम में हॉकी तथा टेनिस का मैदान, फुटबॉल स्टेडियम, एथलेटिक्स ट्रैक एंड फील्ड, इनडोर स्पोर्ट्स हाल, आउटडोर फील्ड्स, वेलड्रम, स्केटिंग, एरिया बीच वॉलीबॉल, बोटिंग सेंटर आदि भी बनाए गए हैं।

इशांत शर्मा के लिए भी ये स्टेडियम खास होगा कियोकि यह उनके करियर का सौवां टेस्‍ट मैच होगा. कपिल देव के बाद इशांत दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो भारत के लिए 100 टेस्‍ट मैच खेलेंगे. यहां तक कि दिग्‍गज जवागल श्रीनाथ और जहीर खान भी अपने करियर में ये उपलब्धि हासिल नहीं कर सके हैं. इशांत ने अब तक खेले 99 टेस्‍ट में 302 विकेट लिए हैं.

सभी को मोटेरा मे शुरू होने वाले टेस्ट मैच का इंतज़ार है. यहाँ पे मैच देखना रोचक होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *