जेल में लगेगी क्लास अनपढ़ कैदियों को साक्षर बनाया जाएगा
जिला फतेहपुर के जेल में बंद अनपढ़ कैदियों को पढ़ाने के लिए 11 कैदी शिक्षको की नियुक्ति की गई है । जिला जेल के अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने मंगलवार को कहा की जेल में कुल 1400 विचाराधीन कैदी हैं इनमें से 250 अनपढ़ कैदियों को छाट लिया गया है यह सभी कैदी निरक्षर हैं। उन्होंने कहा बैरक के बरामदे को कक्षा बनाया गया है यहीं पर प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक कक्षाएचलेगी।


Leave a Reply