Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Live – Veni Madhav Mandir Dispute case : वेणी माधव मंदिर प्रयागराज विवाद – मुस्लिम द्वारा मंदिर का प्रबंध बर्दास्त नहीं – महा निर्वाणी अखाड़ा

Live – Veni Madhav Mandir Dispute case :वेणी माधव मंदिर प्रयागराज विवाद – मुस्लिम द्वारा मंदिर का प्रबंध बर्दास्त नहीं – महा निर्वाणी अखाड़ा

आज वेणी माधव मंदिर का मुद्दा तब तूल पकड़ लिया जब शाम को महानिर्वाणी अखाड़ा के साधुओं ने मंदिर प्रांगण में धरना दे दिया और मांग की कि तत्कालीन महंत वैभव गिरी जी को तत्काल रूप से बर्खास्त किया जाय। उनका मानना है कि वैभव गिरी जी ने मुस्लिम पुरुष से विवाह किया है तो वो महंत कैसे बनी रह सकती है।

शाम होते होते पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गई और कोशिश किया कि मामला शांत हो जाय। इससे पहले दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई भी देखने को मिला।

Live - Prayagraj, Veni Madhav Mandir Dispute case : Mandir overtake by Muslim - Mahanirvani Akhada

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *