Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Piyush Jain समाजवादी पार्टी के करीबी कारोबारी के घर कुबेर का खजाना: 175 करोड़ से ज्यादा की नकदी, पीयूष जैन फरार

Piyush Jain समाजवादी पार्टी के करीबी कारोबारी के घर कुबेर का खजाना: 175 करोड़ से ज्यादा की नकदी, पीयूष जैन फरार

photo 1640289421
Piyush Jain समाजवादी पार्टी के करीबी कारोबारी के घर कुबेर का खजाना: 175 करोड़ से ज्यादा की नकदी, पीयूष जैन फरार

कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले कि नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी. यह छापेमारी करीब 24 घंटे से चल रही है. पीयूष जैन के घर पर नोटों के बंडल का अंबार लगा हुआ है.

नोटों से भरी अलमारियां… कानपुर के इत्र कारोबारी के पास मिला इतना कैश कि 24 घंटे से जारी है नोटों की गिनती

सीबीआईसी के इतिहास में कानपुर में सबसे बड़ी बरामदगी, बक्सों में भरकर रिजर्व बैंक भेजे जा रहे नोट

बता दें कि कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित घर पर डीजीजीआई और इनकम टैक्स ने गुरुवार को छापा मारा था. इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले कि नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी. यह छापेमारी करीब 24 घंटे से चल रही है. पीयूष जैन के घर पर नोटों के बंडल का अंबार लगा हुआ है. 

photo 1640289528

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के इतिहास में कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से अब तक 175 करोड़ रुपये की नकदी की बरामदगी कीर्तिमान बन गई है। इससे पहले कभी इतनी नकदी किसी छापे में नहीं मिली। अभी नोटों की गिनती चल रही है।

नकदी का स्रोत नहीं बता पाने पर जीएसटी इंटेलीजेंस महानिदेशालय अहमदाबाद की टीम ने आनंदपुरी निवासी इत्र कारोबारी के बेटों प्रत्यूष जैन और प्रियांश जैन को हिरासत में लिया और कार से लेकर कन्नौज चले गए। अधिकारियों के मुताबिक, छापे के समय से ही पीयूष जैन वहां नहीं आए। उनके घर में मिले नोटों की गिनती के लिए अधिकारियों को शुक्रवार को नोट गिनने की तीन और मशीनें स्टेट बैंक ट्रांसपोर्ट नगर शाखा से मंगवानी पड़ीं। दूसरी ओर गणपति रोड कैरियर के मालिक प्रवीण जैन के घर व आफिस से विभाग को 1.01 करोड़ रुपये की नकदी मिली। उनसे 3.09 करोड़ टैक्स और जुर्माना जमा कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *