Akhil bhartiya Akhada Parishad अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महन्त श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज का भव्य अभिनन्दन समारोह
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महन्त श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज का भव्य अभिनन्दन समारोह
दिनांक 14-12-2021 को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महन्त श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज एवं महामंत्री महन्त श्री राजेन्द्र दास जी महाराज के प्रथम बार प्रयागराज की पावन धरा पर आगमन पर माँ गंगा के पावन तट पर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मन्दिर ( रेलवे पुल के नीचे ) दारागंज के प्रांगण में सायं 3 बजे भव्य अभिनन्दन समारोह का आयोजन होना सुनिश्चित है। भगवान श्री काशी विश्वनाथ धाम के काॅरिडोर के लोकार्पण समारोह में माननीय प्रधानमन्त्री जी के साथ कार्यक्रम के उपरान्त अध्यक्ष महोदय का प्रयागराज आगमन का कार्यक्रम है। श्री संकटमोचन भगवान के पूजन-आरती के उपरान्त स्वागत समारोह का आयोजन सम्पन्न होगा, यह जानकारी श्री बच्चा गौड़ “महामन्त्री रामलीला कमेटी’ ने दी। स्वागत समारोह मे सर्वश्री मधु चकहा, राजेश निषाद “पार्षद”, फूलचन्द्र दुबे, श्री शाँडिल्य त्रिपाठी, सुभाष वैश्य, अभिषेक दुबे, शीतला प्रसाद मिश्र “एडवोकेट”, नागेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र अवस्थी “एडवोकेट”, सतीश कुमार गुप्त, भूपेन्द्र गिरी, सुधीर द्विवेदी, दुकान जी, के के तिवारी “एडवोकेट”, आदि सदस्य एवं पदाधिकारी होंगे।



Leave a Reply