लखनऊ में गोमती के दोनों किनारों पर फोरलेन सड़क के साथ ग्रीन कॉरिडोर बनाने का काम तैयारी शुरू
लखनऊ गोमती किनारे दोनों किनारो पर फोरलेन सड़क के साथ ग्रीन कॉरिडोर बनाने का काम साल के अंत तक शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के लिए आवास विभाग नोडल होगा मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस परियोजना के लिए डीपीआर बनाने तथा इस साल के अंत तक कारी डोर का काम शुरू कराने का निर्देश विभागों को दे दिए गए है। डीपीआर बनाने में भारत सरकार की संस्था यूएमटीसी का सहयोग भी लेने हेतु कहा गया है। शनिवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में लखनऊ शहर में गोमती नदी के दोनों किनारों पर ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए बैठक आहूत हुई थी जिसमें उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण व जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने योजना पर प्रस्तुतीकरण दिया ।योजना के लिए केंद्र सरकार से भी धनराशि लाने की कोशिश होगी।


Leave a Reply