उन्नाव कांड में पुलिस का बयान -पुलिस के मुताबिक आरोपी विनय की lock-down के दौरान अस्पताल में भर्ती लड़की से दोस्ती हो गई थी विनय ने फोन नंबर मांगा लेकिन लड़की ने नहीं दिया तो विनय ने हत्या करने का प्लान बना लिया जहरीला पानी पिलाने से पहले आरोपी ने नमकीन खिलाई थी। घटना स्थल पर लड़के ने लड़की से काफी देर तक बातचीत की थी और नमकीन भी खिलाई थी उसके बाद उसने जहरीला पानी पिलाया जिस कारण से उसकी दो बहनें भी उसके साथ मौजूद थी और वहीं पानी उन दोनों ने भी पी लिया जिससे तीनों के मुंह से झाग निकलने लगा और तबियत बिगड़ गई ,यह देख विनय अपने सहयोगी के साथ मौके से फरार हो गया। मौके पर ही दो बहनों की मृत्यु हो गई तथा एक बहन अस्पताल में मौत और जिंदगी से जंग लड रही है।


Leave a Reply