राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालियों की ढाणी छोकरवाड़ा मे
65वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रथम चरण 2021-22 का समापन समारोह आयोजित हुआ इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री हीरालाल सैनी पंचायत समिति सिकंदरा के प्रधान श्री सुल्तान बैरवा पंचायत समिति सदस्य सुखराम
विश्राम सैनी सरपंच गीजगढ़ छोकरवाडा सरपंच मन्नी देवी बैरवा
PEEO छोकरवाडा विनोद कुमार मीणा ,DEO,प्रा,शि, के प्रतिनिधि नरेश तिवाडी वह हजारों
ग्राम वासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ है कि यह प्रतियोगिता दिनांक 14 नवंबर से 17 नवंबर 2021 के बीच संपन्न हुआ यह 14 वर्षीय छात्र-छात्राओं वर्ग की प्रतियोगिता थी इसमें कबड्डी वॉलीबॉल बैडमिंटन सॉफ्टबॉल जुड़ो कुश्ती टेबिल टेपिस तेरा की प्रतियोगिता समापन हुई
प्रतियोगिता संयोजक मुकेश कुमार शर्मा रा,शि , ग्यारसी लाल मीणा अध्यापक सर्व श्री हरकेश कसाना,महैश चंद मीणा ,सीमा, उर्मिला सैनी उपस्थित रहे
मुकेश कुमार शर्मा रा,क्षि,ने दुर दुर से आई स्कूल टीम छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया और आगे बढ़े अच्छा कार्य करें स्कूल गांव जिला का नाम रोशन करें सभी छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया
पत्रकार:- सुशील कुमार गुर्जर



Leave a Reply