Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

इस बार BIGG BOSS 14 प्राइज मनी में आ सकती है भारी गिरावट|

BIGG BOSS 14 जीतने वाले कंटेस्टेंट को हर बार 50 lack रुपए तक मेकर्स द्वारा दिए जाते थे| रिपोर्टर्स के मुताबिक इस बार हर बार जैसी चीजें नहीं है| साथ ही इस बार का प्राइज मनी भी पहले से कम है|

फिनाले से कुछ ही कदम दूर है कंटेस्टेंट| हर बार की तरह इस बार भी फैंस जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि इस बार का फाइनलिस्ट कौन होगा कौन होगा बिग बॉस का विनर| फैंसी भी जानने के लिए बेताब है कि इस बार की प्राइस मनी कितनी दी जाएगी| हालांकि खबरों के अनुसार माना यह जा रहा है राखी सावंत ने 14 लाख का चेक नुकसान कर दिया था जिसकी वजह से इस बार का प्राइज मनी कम होगा| माना जा रहा है कि इस बार की प्राइस मनी 40 लाख से 36 लाख तक हो सकती है|

इस वक्त के फिनाले कंटेस्टेंट रूबीना दिलैक, राहुल वैद्य ,अली गोनी, निक्की तंबोली राखी सावंत है. इसमें कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं जो घर से बेघर होकर दोबारा घर में एंट्री की थी| 21 फरवरी को पता चलेगा कौन होगा बिग बॉस विनर|

Heena Khan ने किया इंग्लिश सॉन्ग पर डांस फिर बदल गए आंदज।

बेटी Anayra ने दिया पापा कपिल शर्मा जैसा एक्सप्रेशन अपनी क्यूटनेस जीता दिल|

एक प्यार का नगमा लिखने वाले संतोष आनंद इस वक्त आर्थिक दिक्कतों में|

खेसारी लाल यादव के आरोप पर काजल राघवानी ने दिया जवाब|

करीना कपूर जल्द ही दूसरे बच्चे को दे सकती हैं जन्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *