Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

सात सेकेंड में छह गोलियों से कांग्रेस नेता को भून डाला, अमरिंदर सिंह बोले- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा

IMG 20210219 WA0005

पंजाब के फरीदकोट जिले में दिनदहाड़े कांग्रेस नेता की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। यहां के जुबली सिनेमा चौक के पास यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की हत्या के मामले ने पुलिस प्रशासन की पोल खोल कर रखी है। इस चौक में पुलिस का 24 घंटे नाका लगा रहता है और इस नाके से महज 30 मीटर की दूरी पर हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी है। वारदात को अंजाम देने में आरोपियों ने काफी तेजी दिखाई और महज सात सेकेंड में गुरलाल पहलवान पर दो पिस्टलों से 11 गोलियां दागीं और करीब छह गोलियां लगने से उनकी मौत हो गई। गुरलाल पहलवान फरीदकोट के यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष थे। उन्हें यूथ कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा माना जाता रहा है। मुख्यमंत्री ने दिए पुलिस को सख्त कार्यवाही के आदेश

 पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना पर ट्वीट करते हुए डीजीपी पंजाब को पूरे मामले में सख्त कार्यवाही करने के आदेश जारी किए है। उन्होंने लिखा कि इस घटना से उन्हें सदमा लगा है और घटना की जांच तेजी से करने व ऐसा घिनौना काम करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को निर्देश दे दिए है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली हत्या की जिम्मेदारी

 यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फेसबुक पर बने अकाउंट पर ताजा पोस्ट में लिखा है, जब तक गुरलाल बराड़ भाई का बदला पूरा नहीं हो जाता, तब तक ना जिऊंगा और न जीने दूंगा। फरीदकोट में गुरलाल पहलवान की हत्या हुई, उसकी जिम्मेदारी मैं बिश्नोई और गोल्डी बराड़ लेते हैं। बता दें कि पिछले साल लॉरेंस गैंग के गुरलाल बराड़ की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *