Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Mumbai Drug Bust, Drugs on Cruise Ship, Bollywood connection,मुंबई के पास क्रूज पर चल रही रेव पार्टी पर छापा, जानिये बॉलीवुड कनेक्शन

Drugs on Cruise Ship: एनसीबी ने कॉर्डिलिया नामक क्रूज शिप पर तब छापेमारी की थी. इस छापेमारी में एनसीबी को कोकीन, हशीश और एमडी जैसी ड्रग्‍स बरामद हुई हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्‍टर और दो स्टार किड को भी इसके साथ पकड़ा गया है.

NCB की ड्रग्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई: मुंबई के पास क्रूज पर चल रही रेव पार्टी पर छापा, एक बड़े एक्टर के बेटे समेत 10 लोग हिरासत में लिए गए

मुंबई के पास समुद्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब तक की सबसे बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। इसमें सवार एक बड़े एक्टर के बेटे समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक्टर के बारे में NCB ने अब तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है। NCB ने यह रेड ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ नाम की शिप पर मारी है। यह कार्रवाई कई घंटे से जारी है।

images 43

NCB की टीम को सूचना मिली थी कि एक क्रूज पर ड्रग्स पार्टी चल रही है। इसके बाद अधिकारी पैसेंजर बनकर क्रूज पर सवार हो गए। शनिवार को रेव पार्टी चलते वक्त उन्होंने रेड मारी। अब तक की जानकारी के मुताबिक, शिप से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त हुई है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बरामद ड्रग्स एमडी कोक और हशिस है।

कॉर्डेलिया क्रूज: NCB की कार्रवाई को लेकर सामने आया कंपनी का बयान, जानिए क्या कहा

कॉर्डेलिया क्रूज़ के अध्यक्ष और सीईओ जुर्गन बेलोम ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि नारकोटिक्स विभाग को कुछ मुसाफिरों के सामान में दवाइयां मिलीं हैं, इन मुसाफिरों को कॉर्डेलिया ने फौरन उतार दिया.

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने मुंबई (Mumbai) से गोवा (Goa) जा रहे एक क्रूज शिप (Cruise Ship) पर शनिवार शाम छापेमारी की. छापेमारी के दौरान इस शिप पर पार्टी  (Drugs Party) चल रही थी और उसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था. सूत्रों के अनुसार इस पार्टी में एनसीबी ने 10 लोगों को ड्रग्‍स लेने के आरोप में हिरासत में लिया है. इसमें एक बॉलीवुड एक्टर और दो अभिनेताओं के बेटे भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *