Shiksha Nideshalaya Prayagraj ईमानदारी एवं लगन से कार्य ही सच्ची सेवा- “अशोक कुमार गुप्त”
ईमानदारी एवं लगन से कार्य ही सच्ची सेवा- “अशोक कुमार गुप्त”
शिक्षा निदेशालय , प्रयागराज मे प्रशासनिक अधिकारी पद पर अपने कार्यकाल के अमूल्य कार्यानुभव को साझा करते हुए यह बातें श्री अशोक कुमार गुप्त “प्रशासनिक अधिकारी” ने कही। आज श्री अशोक जी के विदाई समारोह में विभाग के शिक्षा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई आयोजित कर अंगवस्त्रम, पुष्पमाला एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किया। सभी ने हृदय से श्री अशोक जी के कार्यकाल में उनके विनम्रता पूर्वक विभाग के कार्यों के प्रति उनके द्वारा सहजता एवं सजगता से की गयी सेवाओं की सराहना की।



Leave a Reply