जन मिड़ीया संवाददाता(देहरादून )आज उतराखड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड़ से प्रभावित लोगो के लिए आर्थिक रूप मदद के लिए प्रदेश भर के लोगो को मिलेगा लाभ मुख्यमंत्री आवास में #COVID19 से प्रभावित परिवहन व्यवसायियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता योजना का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न बस, टैक्सी यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।योजना के तहत प्रदेश भर के 103235 चालक/परिचालक/क्लीनर को ₹2000 प्रतिमाह की दर से 6 माह तक प्रदान किए जाएंगे। पहले चरण में 36100 परिवहन व्यवसाइयों को डीबीटी के माध्यम से 6 माह तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसमें 34635 चालक, 930 परिचालक और 535 क्लीनर शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि कोविड से प्रभावित हर वर्ग, हर व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ पहुँचाया जा सके। सरकार सरेंडर पॉलिसी और हिल इंडोसमेंट नियमावली पर भी विचार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल में ही एविएशन फ्यूल टैक्स में 18 प्रतिशत की कटौती करने का बड़ा निर्णय लिया है। इससे एविएशन कंपनीज रिफ्यूलिंग और नाइट स्टे हेतु अधिक से अधिक प्रदेश का रुख़ करेंगी, इसका सीधा फायदा स्थानीय व्यवसायियों और टैक्सी संचालकों को होगा। बस व टैक्सी संचालकों ने मुख्य मंत्री के इस नेक कार्य के लिए आभार जताया तथा संचालकों व चालक व परिचालको ने भी इस कार्य की सराहना की उन्होने कहा कि कोविड महामारी के बाद जो संकट से जूझ रहे लोगो ने मुख्य मंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि प्रदेश सरकार इस संकट मे गरीबो के लिए मसीहा की तरह है (खबर व फोटो ,सूचना एवम जनसंपर्क बिभाग के सोसल मिडीया सौजन्य से)


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में #COVID19 से प्रभावित परिवहन व्यवसायियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता योजना का विधिवत शुभारंभ किया ! इस पल की कुछ तस्वीरें


Leave a Reply