Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Yogi Adityanath cabinet expansion: यूपी में कैबिनेट विस्तार, विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में कौन होगा शामिल

Screenshot 20210926 140244

Yogi Adityanath cabinet expansion: यूपी में कैबिनेट विस्तार, विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में कौन होगा शामिल

यूपी में कैबिनेट विस्तार आज संभव, जितिन प्रसाद समेत 7 नेता बन सकते हैं मंत्री

बताया जा रहा है कि  शाम 6:00 बजे के आसपास मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 2:00 बजे तक लखनऊ पहुंचेगी. योगी कैबिनेट में सात से आठ मंत्री शपथ ले सकते हैं. जिन लोगों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है, उनमें  संगीता 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार आज (रविवार को) कैबिनेट विस्तार (Yogi Govt Cabinet Expansion) कर सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शाम को यूपी की गर्वनर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सकते हैं. आज शाम 6 से 7 बजे तक कैबिनेट विस्तार संभव है. राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं.

यह मंत्रिमंडल विस्तार यूपी चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है। भाजपा जितिन प्रसाद के सहारे प्रदेश के ब्राह्मण वोट को साधने का प्रयास कर रही है। दरअसल, भाजपा सरकार से ब्राह्मण मतदाता नाराज बताए जा रहे हैं ऐसे में भाजपा की चिंता उन्हें साधने की है।

इन नामों पर है चर्चा Yogi Adityanath cabinet expansion

किसान सम्मेलन के बाद यूपी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. 6 से 7 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. जितिन प्रसाद (Jitin Prasad), संगीता बलवंत बिंद (Sangeeta Balwant Bind), छत्रपाल गंगवार (Chhatrapal Gangwar), संजय गौड़, धर्मवीर प्रजापति, पलटूराम और तेजपाल नागर (Tejpal Nagar) को मंत्री बनाया जा सकता है. बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) और एके शर्मा (AK Sharma) के नाम पर भी चर्चा हो रही है.

Yogi Adityanath cabinet expansion

UP cabinet expansion: योगी कैबिनेट में जितिन प्रसाद समेत इन नेताओं को मिलेगी जगह! सरकार के मेकओवर में जुटे CM

उत्तर प्रदेश में आज योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि शाम 6:00 बजे के आसपास योगी कैबिनेट में सात मंत्री शपथ ले सकते हैं. जो नेता मंत्रिपद की शपथ लेंगे, उनमें जितिन प्रसाद, छत्रपाल गंगवार, पलटू राम, दिनेश खटिक, कृष्णा पासवान, संगीता बिंद जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं. सातवां नाम धर्मवीर प्रजापति का बताया जा रहा है.

Jitin Prasad जितिन प्रसाद होंगे सबसे बड़े ब्राम्हण चेहरे के रूप में शामिल

यूपी में ब्राह्मण नेता के रूप में पहचान रखने वाले जितिन प्रसाद रविवार शाम शपथ लेने के बाद योगी के मंत्रिमंडल में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। वह बीते नौ जून को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

अपने कांग्रेस छोड़ने पर जितिन ने कहा था कि मैंने पिछले 8-10 सालों में ये महसूस किया है कि आज देश में अगर कोई असली मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है तो भाजपा है। बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए, लेकिन राष्ट्रीय दल के नाम पर भारत में कोई दल है तो भाजपा है। उन्होंने कहा कि हमारा देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसके लिए आज देशहित में कोई दल और कोई नेता सबसे उपयुक्त और मजबूती से खड़ा है, तो वो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *