Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Prayagraj news CBI explore Narendra Giri Suicide case प्रयागराज सीबीआई महंत की मौत के रहस्यों की खोलेगी पर्तें

IMG 20210923 WA0020

Prayagraj news CBI explore Narendra Giri Suicide case प्रयागराज सीबीआई महंत की मौत के रहस्यों की खोलेगी पर्तें

प्रयागराजःसीबीआईमहंत की मौत के रहस्यों की खोलेगी पर्तें

महंत नरेंद्र गिरि की मौत हुई कैसे। उनकी मौत के लिए जिम्मेदार है कौन। अगर उन्होंने फांसी लगाई तो क्यों लगाई। आखिर किसने साजिश रची। षड्यंत्र रचने में कौन-कौन शामिल हैं। इन सभी बिंदुओं पर जांच के लिए शासन ने सीबीआई को पूरी तरह से छूट दे दी है। सीबीआई की जांच महंत की मौत के रहस्यों से पर्दा जल्द उठाएगी। महंत की मौत के बाद आनंद गिरि से लेकर मठ के अंदर तक साजिश रचने की बातें सामने आई थीं।
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। पहले तो कोई आत्महत्या की बात स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था। मौके पर मिले सुसाइड नोट को भी संतों ने नकार दिया। वहीं, महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य ने सुसाइड नोट के आधार पर आनंद गिरि पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया। क्या हरिद्वार में बैठे बैठे आनंद गिरि ने वहीं से रची। साजिश। क्या आनंद गिरि के उकसाने पर ही नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या कर ली। कहीं ऐसा तो नहीं कि इस खेल में कोई और बहुत बड़ा चेहरा शामिल हो। एक साथ मिलकर करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए आनंद गिरि को शामिल करके खेल दिया। परदे के पीछे से नरेंद्र गिरि का सहयोगी बनकर उन्हें उकसाया हो और आनंद गिरि के खिलाफ भड़काया। आखिर वह व्यक्ति कौन है, जिसके बारे में सुसाइड नोट में लिखा है कि हरिद्वार के एक व्यक्ति ने बताया था कि वहां आनंद गिरि एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में उनका अश्लील वीडियो वायरल करने वाला है।
नरेंद्र गिरि व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करते थे। फिर उस आदमी ने कैसे बातचीत की। क्या सिर्फ फोन पर कहने से ही नरेंद्र गिरि डर गए या साजिश के तहत उनके किसी अपने ने ही मठ के अंदर वह अश्लील वीडियो दिखाकर डराया। इन सवालों की तह तक जाने के लिए ही गृह मंत्रालय ने सीबीआई को जांच का निर्देश दिया। इस मामले में एक तरफ मुख्यमंत्री तो दूसरी ओर गृहमंत्री पल-पल की खबर ले रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *