Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Share market update Sensex crossed 60000 : सेंसेक्स पहली बार 60,000 के पार, निफ्टी भी नए रेकॉर्ड पर, इन्फोसिस में सबसे ज्यादा तेजी

Share market update: सेंसेक्स पहली बार 60,000 के पार, निफ्टी भी नए रेकॉर्ड पर, इन्फोसिस में सबसे ज्यादा तेजी

मजबूत वैश्विक संकेतों का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा। बीएसई सेंसेक्स 60,000 अंक के ऊपर खुला। यह पहला मौका है जब सेंसेक्स ने यह आंकड़ा छुआ है। सेंसेक्स 325.71 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढंत के साथ 60211.07 अंक पर खुला। इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 93.30 अंक यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 17916.30 अंक पर खुला। शुरुआत कारोबार में बैंक और आईटी के शेयरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा फायदे में इन्फोसिस (Infosys) का शेयर रहा।

टैपरिंग स्टीम्युलस और बढ़ती ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड रिजर्व के रुख के बाद से दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी आई है। अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को 1 फीसदी की तेजी आई। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) में 1.48 फीसदी, S&P 500 में 1.21 फीसदी और Nasdaq Composite में 1.04 फीसदी तेजी आई। एशियाई बाजारों में भी तेजी रही। जापान के Topix index में 2 फीसदी और दक्षिण कोरिया के Kospi में 0.3 फीसदी तेजी रही जबकि चीन और हॉन्गकॉन्ग के बाजारों में मामूली गिरावट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *