Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Bank Privatisation बैंकों के निजी करण की तैयारी में जुटी सरकार

बैंकों के निजी करण की तैयारी में जुटी सरकार
नई दिल्लीः सरकार बैंकों के निजीकरण के तैयारी में है इस पर अमल के लिए दो बैंकिंग कानूनों में बदलाव भी करना होगा। अनुमान है कि सरकार आगामी मानसून सत्र या उसके बाद कानून में संशोधन का प्रस्ताव सदन में लाएगी ।सूत्रों ने बताया की निजी करण के लिए बैंकिंग कंपनियां अधिनियम 1970 और 1980 में संशोधन आवश्यक ।इन दोनों अधिनियम के तहत ही दो चरणों में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था। अब वापस निजीकरण के लिए कानूनों में बदलाव लाना होगा ।बचत सत्र के लिए सरकार ने विधाई कार्यों की सूची पहले ही प्रेषित कर दी है। बैंकिंग कानून के इन संशोधनों को मानसून सत्र या उसके बाद लाया जा सकता है। बजट सत्र में 38 से अधिक विधेयक पेश होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *