Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

बांदीकुई के झुपडीन मे राजकीय विद्यालय में किया गया पौधरोपण


राजकीय प्राथमिक विद्यालय झुपडीन मे सरपंच गुठ्ठल सिंह व समस्त ग्रामवाशियों तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ के द्वारा पौधरोपण किया गया, इस दौरान हेड मास्टर कृष्ण बैरवा, PO पप्पुराम, पुखराज अध्यापक, जितेन्द्र सिह , रामचरण , मनोहर , बाबुलाल, हजारी, विश्राम, धर्मसिंह, हरिसिंह, व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे सरपंच ने बताया कि, ‘‘यह अभियान संपूर्ण पंचायत मे चलाया जायेगा और पर्यावरण के बारे में चिंताओं से प्रेरित है इसलिये हमने इसे अमल में लाने की योजना बनाई है। पूरी योजना तकनीकी और वैज्ञानिक तरीके से अमल में लायी जायेगी और सभी पौधों के रिकॉर्ड एकत्र किये जायेंगे।

संवाददाता:- सुशील कुमार गुर्जर

IMG 20210915 143649 scaled
IMG 20210915 143019 1 scaled

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *