प्रभास की राधेश्याम फल समय काफी ट्रेन में है| राधेश्याम का teaser हुआ रिलीज जिसमें प्रभास एक रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं| डायलॉग्स भी इतने कमाल के हैं कि फैंस तालियां और सीटियां बजाने पर हो रहे मजबूर| प्रभास को अपनी इस फिल्म राधेश्याम का बहुत ही ज्यादा बेसब्री से इंतजार था| यह भी कहा कि यह मेरी लाइफ का ड्रीम पोस्टर होगा| प्रभास का कहना यह भी है कि यह उनके फैंस के लिए बहुत ही बड़ा वैलेंटाइन डे सरप्राइज होगा| राधेश्याम में प्रभास के साथ पूजा हेगडे| मेन लीड कर रही हैं|
इस टीचर के साथ ही यह भी बता दिया की 30 जुलाई को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है| राधेश्याम में प्रभास का डायलॉग प्यार में रोमियो ने दे दी अपनी जान पर मैं उस तरह का आदमी नहीं हूं काफी फेमस हो रहा है| यह फिल्म पूरी तरह से प्रेम कहानी मानी जा रही है| और यह फिल्म थियेटर में रिलीज होगी|


Leave a Reply