Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला।

सरायइनायत थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी मोहम्मद असलम (42 )वर्ष के लापता होने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है ,पुलिस ने हत्या के आरोप में उसकी पत्नी व उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया इससे पहले निशानदेही पर कुआं डीह गांव स्थित मृतक के घर में बने सेप्टिक टैंक से उसकी हाथ कटी लाश भी बरामद कर ली, पुलिस का दावा है कि अवैध संबंध के चलते यह वारदात की गई ।मूल रूप से नसीरपुर गांव निवासी असलम पुत्र मोहम्मद शहजाद पिछले साल 13 नवंबर को संदिग्ध हाल में गायब हो गया था ,दुबई में रहकर नौकरी करने वाला असलम पिछले साल सितंबर में घर आया था और फिर गांव में में मकान खरीद कर सैलून चलाने लगा था ,मृतक के भाई रुस्तम का आरोप है कि पूछने पर असलम की पत्नी खुशबू ने बताया कि वह कानपुर गया है और कुछ दिनों बाद लौट आएगा।काफी दिनों के बाद भी जब असलम नहीं आया तो दोबारा पूछा गया तो वह बात को इधर उधर करने लगी और मायके चली गई। बहुत दबाव डालने पर 12 दिसंबर को उसने गुमशुदगी दर्ज कराई कई महीने बीतने पर रुस्तम ने पुलिस अफसरों को शिकायती पत्र देकर भाई की हत्या की आशंका जताई साथ ही यह भी बताया कि खुशबू के गांव के ही एक व्यक्ति से संबंध है पुलिस ने रविवार को दोनों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों संग मिलकर असलम की हत्या कर दी और फिर सव घर के भीतर बने सेप्टिक टैंक में फेंक दिया आरोपियों ने अभी बताया कि कुछ दिन बाद उन्होंने शव को निकालकर मृतक के सिर व हाथ काट कर अलग कर दिए और फिर इन्हें तेलियरगंज में फेंक आए थे इसमें उनके दो अन्य साथी भी शामिल थे जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया ,एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि मृतक के सिर व हाथ बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं हत्या के मामले में मृतक के परिवारजनों ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं भाई रुस्तम का कहना है कि वह लगातार शिकायत करता रहा लेकिन सराय इनायत थाने की पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *