मिस इंडिया 2020 मानसा वाराणसी ने जीता Miss India का खिताब| कई सुंदरियों को हराकर मानसा वाराणसी VLCC फेमिना बनी मिस इंडिया| इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन फाइनलिस्ट विजेताओं की घोषणा कर दी गई जहां मानसा| के सिर पर मिस इंडिया का ताज सजा था| तेलंगाना के हैदराबाद में जन्मी मानसा वाराणसी के मिस इंडिया बनते हैं लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं| हालांकि मनीषा फाइनेंसियल एक्सचेंज इंफॉर्मेशन अनेलास्टिक है| मानसा मिस इंडिया बनने से पहले में तेलंगाना बन चुकी है| हाला की मंशा मिस इंडिया बन रही है लेकिन उनके इंस्टाग्राम की तस्वीरों से पता चलता है कि सामान्य जीवन जीना ज्यादा पसंद करती हैं| मानसा को किताबें पढ़ना डांस करना और गाने सुनने का बहुत ही शौक है| मिस इंडिया जीते हिमांशु ने अपने बारे में बताया कि उन्हें इसके बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका और प्रियंका चोपड़ा को वह अपना आदर्श मानते हैं| मानुषी छिल्लर ने गर्व जताते हुए दी दी बधाई| इस वक्त सभी के जुबान पर सिर्फ एक ही नाम है वह मानसा वाराणसी बनी Miss India | अभी कई सारे एनजीओ के साथ मिलकर भी काम कर रहे हैं| छुट्टियों के दिनों में हुआ वेब सीरीज भी देखना पसंद करती है| वही इस मुकाबले में हरियाणा की मानी का हीरो कांड को फेमिना Miss Grand India 2020 उत्तर प्रदेश की मान्या ओम प्रकाश सिंह को Femina Miss India 2020 का खिताब जीता । हमे गर्व है अपने देश की बेटियों पर।
Miss India 2020 Mansa Varanasi मिस इंडिया 2020 मानसा वाराणसी ने जीता Miss India का खिताब| कई सुंदरियों को हराकर मानसा वाराणसी VLCC फेमिना बनी मिस इंडिया|



Leave a Reply