जन मीडिया टीवी संवाददाता, गड़बड़ाधाम (मीरजापुर) : हलिया क्षेत्र के प्रसिद्ध गड़बड़ाधाम में भाद्रपद कृष्ण अष्टमी पर सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान ढोल नगाड़ा तथा घंटा-घड़ियाल और मां के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा।प्रात: काल से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। दूर दराज से आए भक्तों ने सेवटी नदी में आस्था की डुबकी लगाकर मां शीतला के दर्शन के लिए माला- फूल, नारियल-चुनरी, पूड़ी-लपसी, मिष्ठान और लुटिया में जल भरकर कतारबद्ध हो गए। वहीं मंगल आरती के बाद गर्भ गृह कपाट खुलते ही मां शीतला का भव्य रूप का दर्शन कर भक्त निहाल हो उठे। गड़बड़ाधाम की मान्यता है कि दर्शन मात्र ही श्रद्धालुओं की मुरादें पूरी हो जाती है, यही कारण है कि जिले सहित सोनभद्र, रीवां, सीधी से भी मां शीतला के दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे। मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद्र शुक्ला सीसीटीवी कैमरे से श्रद्धालुओं की निगरानी करते रहे।


Leave a Reply