मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र से रविवार की दोपहर कोचिंग के लिए निकलीं 15 वर्षीय जुड़वा बहनें लापता हो गईं। परिवार वालों ने खोजबीन के बाद जानकारी न मिलने पर कटरा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई।
दोनों किशोरियां रविवार की दोपहर दो बजे रतनंगज में कोचिंग के लिए ई-रिक्शा से निकली थीं। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए। परिजन दोनों की खोजबीन में जुटे रहे, काफी तलाश के बाद सुराग न मिलने पर कटरा कोतवाली में तहरीर दी।
पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है। कटरा कोतवाल स्वामीनाथ प्रकाश का कहना है कि मां की डांट से नाराज होकर दोनों घर से निकली हैं। गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है। सीओ सिटी प्रभात राय का कहना है कि जल्द किशोरियों की तलाश कर ली जाएगी।


Leave a Reply