Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

रीवा में बैटरी चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई

रीवा में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आरोपित बेल्‍ट और लातों से युवक की पिटाई कर रहे हैं। युवक आसपास खड़े लोगों से बचाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया और आरोपितों ने युवक को अधमरा कर दिया। घटना शनिवार दोपहर रीवा के ट्रांसपोर्ट नगर की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में बैटरी चोरी के शक में पीडि़त युवक को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा है। इस दौरान लोगों ने पीडि़त को बचाने का प्रयास भी नहीं किया। आरोपित उसे बैल्‍ट से पीटते रहे। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस संज्ञान लेकर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपितों पर हत्‍या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

नीमच की घटना के बाद रीवा में बेलगाम आरोपित: मप्र के नीमच में चोरी के शक में पिछले दिनों एक युवक को वहां के दबंगों ने मालवाहक में बांधकर सड़क पर घसीटा था, जिसके बाद युवक की मौत हो गई थी। यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ और रीवा में दबंगों की क्रूरता सामने आई है। ऐसे में विपक्ष मप्र सरकार को आड़े हाथों ले रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *