Rishiyan Ashram Chitrakoot ऋषियन आश्रम
यह स्थान बरहा कोटरा मऊ, चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) स्थित है। ऋषियन आश्रम चित्रकूट से इलाहाबाद जाते समय मऊ तहसील में उत्तर दिशा में 14किलोमीटर दूर है। इसे 84000 देवताओं की साधना स्थली माना जाता है। बाणासुर की माँ ‘बरहा’ के नाम पर इस गांव का नाम बरहा कोटरा पड़ा यह बाणासुर का राज्य था यहाँ पर प्रख्यात शिव मंदिर के पास अवशेष यहाँ पर बिखरे पड़े दिखाई देते हैं| शिव मंदिर शिवभक्त बाणासुर का एक प्राचीन आश्रम और यह शिव मंदिर बरहा कोटरा में स्थित है यह बाणासुर की साधना स्थली है। भगवान भोलेनाथ स्वयं प्रतिदिन यहाँ आकर बाणा सुर की माँ को दर्शन दिया करते थे । इस पौराणिक स्थल में आज भी दो प्राकृतिक गुफाएं हैं एक गुफा में पांच अद्वितीय शिवलिंग विराजमान हैं। इस गुफा में शिवलिंग को स्पर्श करती जलधारा बहती रहती है। जबकि दूसरी गफा को बंद कर दिया गया है। बताते हैं कि ऋषियन में पाताल नरेश वाणासुर के अलावा तमाम ऋषियों ने तपस्या की थी। इसीलिए प्रभु राम वनवास के लिए चित्रकूट जाते समय यहां पर रुके थे और ऋषियों का आशीर्वाद लिया था।



Leave a Reply