Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Petrol Diesel Price : पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान,लगातार तीसरे दिन भी हुआ महंगा।

नए साल की शुरुआत से ही पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं इस बढ़ोतरी के चलते इतने ही कम समय में डीजल और पेट्रोल के दाम ₹4 तक महंगे हो गए हैं,इस तरह रुक-रुक कर हुई डीजल और पेट्रोल के दाम पर महंगाई उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है,ऐसे में बुधवार को पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मंत्रालय धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती नहीं करेगी।पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सरकार के पास पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला टैक्स को घटाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है,उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाना या कम करना सरकार की जरूरतों और मार्केट की स्थिति जैसे कई पदो पर निर्भर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *