चमोली बाजार मे इन दिनो हाईवे चोडीकरण का काम तीव्र गति से चल रहा है ।जिसमे स्टेशन के दोनो ओर नाली निर्माण होना है।लेकिन एनएच के अधिकारियों की लापरवाही से नाली का एलायमेण्ट बदल दिया गया है जिससे दूसरे दुकानदारों के हित प्रभावित हो रहे थे ।जिसका स्थानीय ब्यापरियो ने विरोध जताया ।परिणाम यह हुआ कि एनएच कर्मचारियों को अपनी गलती का एहसास हुआ।और काम छोडकर भाग गये।


Leave a Reply