राजस्व निरीक्षक श्री गोविन्द नाथ गोस्वामी बने नायब तहसीलदार
* राजस्व परिषद उत्तराखंड के आदेश के अनुसार उत्तराखंड में भारी संख्या में राजस्व निरीक्षको का पदौन्नति कर राजस्व कार्यपालक नायब तहसीलदार के पद पर सेवा नियमित कर दी गयी है।
दिनांक 29 07 2021 को राजस्व परिषद उत्तराखंड ने आदेश जारी कर नियमित चयन दिया है। श्री गोविन्द नाथ गोस्वामी की वर्ष -01–02–1993 को राजस्व उपनिरीक्षक /पटवारी के पद पर नियुक्ति हुई थी। वर्ष 2018में राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने उपरान्त 22-07-2021को राजस्व परिषद द्वारा नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत करने के आदेश करने उपरान्त दि०18-08-2021 को जनपद अल्मोड़ा में नायब तहसीलदार के पद पर योगदान देने के बाद आज दिo19-08- 2021 द्वाराहाट तहसील के उपतहसील जालली में अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया है।
पदोन्नति सूची में श्री गोविन्द नाथ गोस्वामी के अलावा श्री सतपाल सिंह भटियानी, श्री नवीन लाल वर्मा, श्री जगदूगिरी एवम् श्री पूरन गिरी ने भी जनपद अल्मोड़ा में नायब तहसीलदार का कार्यभार संभाल लिया है।
ज्ञातव्य है कि श्री गोस्वामी काफी कर्मठ ईमानदार व देश भक्त के रूप में जाने वालों में से एक है। उन्होंने कई ग्रामीण क्षेत्रों में गुंडा-गर्दी, चरस-भाग, शराब से लेकर अन्य अपराधों का दमन किया। उक्त कर्मियों को तत्काल अपने नव तैनाती स्थान पर पहुँच कर अपने योगदान आख्या सुनिश्चित करने तथा संबंधित अधिकारीयो को कार्यभार संभालने संबंधित सूचना जारी करने को कहाँ गया है।



Leave a Reply