Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

युवा काँग्रेस Youth Congress ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का इस्तीफे की माँग,खासा चर्चित रहा था जैन दंपत्ति हत्याकांड

के एन .नैनवाल (बागेश्वर )उतराखंड मे जैसे – जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है बैसे ही राजनितक सरगमी तेज होने लगी है! आज युवा कांग्रेस बागेश्वर के द्वारा
एसबीआई तिराहे पर उत्तराखंड की राज्य कैबिनेट मंत्री व बागेश्वर जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू का बिवादो से पुराना नाता रहा है बता दे उतराखड मे कैविना मंत्री खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर भी गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में व रेखा आर्या के इस्तीफा देने की माँग के विरोध में रेखा आर्या का पुतला दहन किया गया।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बागेश्वर कवि जोशी ने कहा कि पूरे राज्य में सरकार के मंत्री पति आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। उन्होने कहा कि भाजपा जहा महिलाओं को स्म्मान की बात करति है बही एक आरोपी को बचाने के लिए बागेश्वर की प्रभारी मंत्री भी रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू को बचाने मे जूटी हुयी है मामला बरेली के सिविल लाइंस इलाके में हुए हत्याकांड की काफी चर्चा रही थी, क्योंकि इस दौरान दोनों पति-पत्नी को बड़ी बेरहमी के साथ मारा गया था. इस हत्याकांड में नरेश जैन और उनकी पत्नी पुष्पा जैन संपत्ति विवाद के चलते कुछ लोगों ने लाठी-डंडों केसाथ ही चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी. इस मामले मेंअपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी के खिलाफ गिरपतारी का आदेश दिया
समेत कुल 11 लोगों पर आरोप लगा लेकिन कैबिनेट मंत्री के
पति जो लंबे समय से अदालत के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे. जिस कारण से न्यायालय ने गिरधारी साहु को हत्या व किडनी कांड में गैर जमानती वारण्ट जारी होने के बाद भी अभी तक गिरफ्तार नही किया गया हैं।
युवा कांग्रेस ने रेखा आर्या के पति की गिरफ्तारी व रेखा आर्या के इस्तीफे की माँग करती है।
युवा कांग्रेस ,प्रदेश सचिव, ईश्वर पांडे ने कहा कि प्रदेश की महिला एवम् बालबिकास मंत्री के संरक्षण के चलते अपराधी के हौसले बुलन्द हैअगर शाहु की गिरफ़्तारी नही हुयी तो कांग्रेस पाटीॅ सडक से लेकर बिधान सभा तक धरना प्रर्दशन करेगी ,
अंकुर उपाध्याय प्रदेश प्रवक्ता, सुनील पांडे जिला कोषाध्यक्ष, गोकुल परिहार एनएसयूआई जिलाध्यक्ष,
उमेश मनराल जिला उपाध्यक्ष, जयदीप कुमार जिला उपाध्यक्ष, रिजवान खान जिला उपाध्यक्ष, अजय साह जिला महासचिव, प्रियांशु पांडे जिला सचिव, मोहम्मद वसीम जिला सचिव, आदि ने अपने बिचार रखे , विधानसभा अध्यक्ष, जगत नेगी ने कहा कि भाजपा को जल्द ही इन से इस्तीफा मागना चाहिए सवाल यह है कि सवका साथ सबका बिकास की बात करने वाली भाजपा की करनी और कथनी अन्तर साफ दिखायी देता है
उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उनके पति पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी हत्या के एक मामले में पिछले 31 सालों से आरोपी हैं. उत्तर-प्रदेश की बरेली के अपर सत्र न्यायाधीध की अदालत ने मंत्री के पति की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानटी वारंट जारी कर दिया है. हालांकि पप्पू गिरधारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए फिलहाल कोर्ट में खुद के बीमार होने की जानकारी दी है. इधर प्रदेश क्राग्रेश कमेटी के महासचिव बालकृष्ण ने काली कुमाऊँ पोस्ट से बातचीत मे बताया कि गिरधारी शाहु बिमारी का बहाना बनाकर कर मा.न्यायलय को अपमाना कर ने आरोप लगाया उन्होने कहा कि जिस मंत्री के पति पर पहले से हत्या समेत तमाम् आरोप लगे है ऐसे मै कैविनैट मंत्रि पद बने रहने का कोई औचित्यपूर्ण नही है,

उत्तराखंड की महिला, बाल विकास, पशुपालन, दुग्ध और मत्स्य पालन मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का विवादों से पुराना नाता रहा है. कई प्रॉपर्टी विवादों में उनका नाम सामने आता रहा है. साथ ही अपनी एक और पत्नी को किडनी दिलाने के लिए अपने नौकर की किडनी धोखे से निकालने का भी आरोप लग चुका है.

अब चुनावों से पहले विपक्ष को एक बड़ा अच्छा मिल गया जो सरकार व मंत्री रेखा आर्या को उनकी की विधान सभा मे एक मैका मिल गया , पति की गिरफ्तारी होती है तो विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल सकता है. विशेषकर विपक्षी कांग्रेस इसे मुद्दा बना सकती है. जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *