प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से यूपी के सभी मंडलों में एक एक सैनिक स्कूल स्थापित करने की मांग की
लखनऊः प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से यूपी के सभी मंडलों मे एक एक सैनिक स्कूल स्थापित करने हेतु मांग की है। इससे संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिए ।इन्हीं स्कूलों की स्थापना से छात्रों को सस्ती व गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्राप्त हो होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 21-22 में देशभर में 100 सैनिक स्कूल बनाए जाने हेतु प्रस्तावित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने उसी दिन शासन के अधिकारियों को हर मंडल में एक सैनिक स्कूल स्थापित करने का प्रस्ताव केंद्र के भेजने हेतु निर्देशित किए थे। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया गया है ।प्रदेश में 18 मंडल है जानकारी के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश के 3 जिलों अमेठी झांसी व मैनपुरी में ही सैनिक स्कूल संचालित है। बागपत में सैनिक स्कूल का निर्माण प्रस्तावित वही लखनऊ में यूपी सैनिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है ।यह सभी स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त किया गया है


Leave a Reply