फसल बीमा योजना के दावो का निपटारा अब ड्रोन से होगा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ दावो का निपटारा ड्रोन से किए जाएंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि धान और गेहूं कि अधिक पैदावार वाले 100 जिले के ऊपर ड्रोन उड़ाने के लिए कृषि विभाग के प्रस्ताव को डीजीसीए से मंजूरी मिल गए हैं।कृषि मंत्री ने कहा कि देश में या पहला रिमोट सेसिंग तकनीक आधारित सबसे बड़ा पायलेट अध्ययन है जिसमें फसल की पैदावार का आकलन किया जाएगा। इस अध्ययन से सेटेलाइट के हाई रेजोल्यूशन वाले कैमरों से लिए गए आकड़े जैव भौतिकी मॉडल स्मार्ट तरीके से नमूनों को जुटाना उपज कि नजदीक से तस्वीरें संबंधित जानकारी भी जुटाई जा सकेंगी। मुआवजे के लिए दावो पे सत्यता की जांच इन आकड़ो के आधार पर ले सकेंगे। इससे पता करने की कोशिश होगी दावा करने वाले किसान के खेत में कोई घटना हुई है या नहीं।


Leave a Reply