Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Jayram Cabinet Himachal Pradesh जयराम कैबिनेट की बैठक 3 बजे होगी शुरू: यहां समझें लिए जा सकते हैं क्या फैसले

हिमाचल प्रदेश Jayram Cabinet

Jayram Cabinet Himachal Pradesh जयराम कैबिनेट की बैठक 3 बजे होगी शुरू: यहां समझें लिए जा सकते हैं क्या फैसले

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट Jayram Cabinet Himachal Pradesh की बैठक का आयोजन किया जाना है। शिमला स्थित राज्य अतिथिगृह पीटरहाफ में वीरवार दोपहर तीन बजे होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले सरकार द्वारा लिए जा सकते हैं। 2 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आयोजित की जा रही इस Jayram Cabinet Himachal Pradesh कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार को काफी सारी औपचारिकताओं का भी निपटारा करना है। वहीं, सूबे में होने वाले आगामी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी जल्द ही किया जाना है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश की जयराम सरकार इन चुनावों से पहले कुछ लोक-लुभावने ऐलान भी इस बैठक में कर सकती है।

जानें कौन-कौन से फैसले लिए जा सकते हैं Jayram Cabinet Himachal Pradesh बैठक में

दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों के परामर्श के लिए स्कूल आने की छूट मिल सकती है।

कोचिंग सेंटरों को खोलने और शिक्षा, स्वास्थ्य विभागों में 4000 से ज्यादा पदों को भरने पर भी मंथन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *