company startup –अब आप अकेले ही कंपनी खोल सकते हैं
नई दिल्लीः अब आप आसानी से अकेले ही अपनी कंपनी कंपनी खोल सकते हैं या फिर स्टार्टअप समेत कुछ नया काम शुरू कर पाएंगे। केंद्र सरकार ने देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने और कारोबार की राह आसान बनाने के लिए कुछ पाबंदियों में ढील दी। कंपनी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक एकल व्यक्ति वाली कंपनियों पर लगी पाबंदियों में कुछ छूट दी गई ।इससे स्टार्टअप और कुछ नया काम शुरू करने में लगे व्यक्तियों को फायदा होगा ।वही अनिवासी भारतीय तक देश में ओपीसी बना सकेंगे। साथ ही छोटी कंपनियों के गठन को प्रोत्साहित करते हुए उनके पैड अप कैपिटल और टर्नओवर को बढ़ाया गया है ।यह 1अप्रैल सेलागू होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करने के दौरान एक ऐलान किया। मंत्रालय के मुताबिक अब कंपनी कानून के तहत एक स्टार्टअप का दूसरे स्टार्ट तक और छोटी कंपनियों से विलय की प्रक्रिया में तेजी लाई ।बदलाव एक अप्रैल 2021 से लागू होगा ।वित्त मंत्री निर्मला सीताराम संसद में बजट पेश करने के दौरान ये एलान किया था । मंत्रालय के मुताबिक कंपनी का कानून के तहत ये स्टार्टअप का दूसरे स्टार्टप और छोटी कंपनियों से विलय की प्रक्रिया में तेजी लाएं जाएगी। इससे खासतौर पर उत्पादों के आपूर्ति करनी वाले और ईकामर्स प्लेटफार्म पर सेवाएं देने वाले स्टार्टप को बढ़ावा मिलेगा कंपनी मामलो के सचिव राजेश वर्मा ने कहा कि इन कदमों से कारोबारी सुगमता बढ़ेगी और कंपनियों को मंजूरी लेने के बोझ से भी छुटकारा मिलेगा एक अधिकारी ने बताया कि ओपीसी के गठन को मंजूरी देने वाले संशोधनों को कंपनी कानून 2013 में शामिल किया गया। इससे किसी भी समय किसी भी कंपनी को सार्वजनिक या निजी में बदला जा सकेगा।
Company Startup अब आप अकेले ही कंपनी खोल सकते हैं



Leave a Reply