Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

इस बार नही होगी कावड़ यात्रा। मख्यमंत्री :

02 06 2020 kanwar yatra 20340759

मुख्यमंत्री उत्तराखंड   पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड के डेल्टा प्लस वैरियेन्ट, कोविड की तीसरी लहर की आशंका और देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसके संबंध में विशेषज्ञों से भी राय ली गई और उस पर भी विचार किया गया। मुख्यमंत्री जी के अनुसार मनुष्य जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है । इससे पहले से यह खबरें सामने आ रही थी कि उत्तराखंड में इस बार कावड़ यात्रा नहीं होगी क्योंकि कुंभ के बाद कोरोनावायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैला था। इस बार भी डर था कि कहीं कावड़ यात्रा की वजह से कोरोनावायरस संक्रमण फिर से न फैल जाए। इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी कहा था कि कावड़ यात्रा की वजह से कोरोनावायरस संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ सकता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि इस बार उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा नही होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *