Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

डाँक्टर भुपेन्द्र गुप्ता ने किया स्कूल में नि .शुल्क किताबो का बितरण, कई समाजिक कार्यो मे लगातार रहते तत्वपर , कई गरिब परिवार के बच्चों के लिए चलाते कई सराहानिय पहल भि करते है

रिपोट : के एन नैनवाल,.राजनगर पालम कालोनी वार्ड 46S से निगम पार्षद राजनगर भूपेंद्र मंजू गुप्ता ने एमसीडी स्कूलों में 4th कक्षा के बच्चों के अभिभावकों के साथ एक बैठक की और स्कुल के बच्चो को नि शुल्क किताबो का वितरण किया । इस मौके पर उन्होने वच्चो को कहा की हमारा लक्ष्य यह हैं कि हर बच्चे तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मेले साथ ही विधालय मे उसे अच्छी शिक्षा व भोजन मिले यही केदृ सरकार की निति है साथ ही उन्होने शिक्षको का आभार जताया कि शिक्षक ही ज्ञान की कुजी हैं जो कोवीड काल मे वच्चो को अंधकार से प्रकाश की ओर‌ ला रहे है श्री गुप्ता ने कहा कि बच्चो की प्रथम पाठशाला घर होती हैं और घर पर वच्चो एक अच्छा माहौल मे रखना सिर्फ अभिभावको की ही नहीं बल्की हम सब की जम्मेदारी है साथ ही उन्होने सभी आग्रह किया कि इस कोबीड़ मे सामाजिक दूरी व कोबीड गाइड का पालन करने का आग्रह किया ,साथ उन्होने भारत सरकार द्वारा दी गई मुफ्त वैक्सीन और सुखा रासन दिया जा रहा है श्री गुप्ता के द्वारा गरिब छात्रो को निशुल्क‌ कोचिग करायि जाति है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *