प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सर्वदलीय बैठक में कहा सरकार किसानों से वार्ता के लिए हमेशा तैयार
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि सरकार ने किसानों को 22 जनवरी को जो प्रस्ताव दिया था उस पर वह अब भी कायम है। बातचीत का रास्ता हमेशा खुला है कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वार्ता में कहा था कि वह किसानों की महज एक फोन कॉल दूर है पीएम मोदी ने शनिवार को बजट सत्र के लिए बुलाई सर्वदलीय बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कहा कि सरकार किसानों के मुद्दे सुलझाने की लगातार कोशिश कर रहा कोई भी हल बातचीत से ही निकलेगी ।उन्होंने बैठक में कहा कि प्रस्ताव के बारे में सभी राजनीतिक दलों को जानकारी दे दी गई थी संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी के अनुसार पीएम ने कहा कि विपक्ष अपने अपने संपर्क वाले किसान संगठनों को कानून पर चर्चा के लिए राजी करें। हम सभी को राष्ट्र के बारे में सोचना चाहिए। सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा को हमेशा तैयार। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बैठक में विवाद खत्म करने के लिए तीनों कानूनों को प्रवर समिति को भेजे जाने की मांग की। इससे पहले किसानों से 12 वें दौर की आखिरी वार्ता में कृषि मंत्री ने बताया था कि तीनों कानूनों के डेढ़ साल तक स्थगन और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर साझा समिति से बेहतर प्रस्ताव संभव नहीं।
राकेश टिकैत प्रवक्ता भाकियू ने कहा के प्रधानमंत्री के बयान का धन्यवाद हम भी बातचीत से हल चाहते हैं पर सरकार सिंधु बॉर्डर पर हालात सामान्य करें अनाज तिजोरी में बंद नहीं होने देंगे फैसला किसान करेंगे या किसान के आजादी की लड़ाई है देश का किसान न कमजोर है और ना होगा।


Leave a Reply