Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

बुधवार को रमपुरा साकर मे हुई आल इंडिया मुस्लिम फैडरेशन की प्रदेश इकाई की बैठक :

IMG 20210708 WA0011

बुधवार को विधानसभा बाजपुर के एक ग्राम मे आल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन की प्रदेश इकाई की बैठक संपन्न हुई । बैठक में रमपुरा साकर निवासी कदीर अहमद को फैडरेशन का प्रदेश सचिव चुना गया।

बैठक में फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शेख अब्दुल अजीज ने मुस्लिम समाज को शिक्षा और सामाजिकता पर जोर देने की अपील की। उन्होंने कहा की प्रदेश के हर जिले में समुदाय की मदद से एक-एक आधुनिक शिक्षा केंद्र स्थापित किया जाएगा ,जिसकी मदद से प्रदेश में समुदाय के बच्चे अच्छी तालीम हासिल करके तरक्की कर सकें। देश और प्रदेश की तरक्की के लिए समुदाय का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। देश में कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाह का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि किसी अफवाह में ना पढ़कर सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए । उन्होंने आगे बताया कि यह फेडरेशन कोई राजनीतिक फेडरेशन नहीं है जो सामाजिक सुधार की बात करेगा चुनाव में उसी का समर्थन किया जाएगा ।

फैडरेशन का मुख्य उद्देश्य समुदाय में शिक्षा का प्रचार प्रसार करना तथा सामाजिक सुधार करना है। एक अच्छा सामाजिक परिवेश ही देश को तरक्की की राह पर लेकर जाता है और अच्छा सामाजिक परिवेश अच्छी आधुनिक शिक्षा से ही संभव है।

बैठक का संचलन फैडरेशन के महासचिव कदीर अहमद ने किया। बैठक में मौलाना इरशाद अली नूरी ,हाफिज साकिर हुसैन, अकरम पठान, मेंहदी हसन , हाजी फरमान अली, सरफराज , शकील , नजाकत अली, अकील ठेकेदार आदि मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *