आज 5 जुलाई सोमवार को हमने अपने वार्ड में हैदरपुर शमशान भूमि में हों रहे विकास कार्य चार दीवार, बैठने के लिए बैंच, अंदर की सड़क के कार्य का निरीक्षण किया साथ ही इसके पश्चात आयुर्वेदिक अस्पताल में टिकाकरण सेंटर, जच्चा बच्चा केन्द्र का निरीक्षण किया आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाई उपलब्ध कराई जा रही है और आगे भी सुचारू रूप से उपलब्ध रहे इसके लिए आगे बात किए आयुर्वेदिक अस्पताल का पुन निर्माण करवाने के लिए जगह का निरीक्षण किया वर्क्स विभाग द्वारा QU ब्लॉक स्टोर वाले पार्क में फुटपाथ रिपेयर करवाएं ।
डेंगू और चिकुनगुनिया से बचाव के लिए QU ब्लॉक, चित्रकूट सोसाइटी,PU ब्लॉक, पीतमपुरा में किटनाशक दवाई का नाली में छिड़काव करवाएं।
हॉर्टिकल्चर विभाग के द्वारा जहां जहां आंधी में पेड़ गिर गए थे उनको काट कर उठाया गया F1U ब्लॉक में पेड़ छटाई करवाएं
सुजीत ठाकुर
निगम पार्षद
चेयरमैन डेम्स कमेटी
उ. दि. न. नि.
हैदरपुर शमशान भूमि में हों रहे विकास कार्य चार दीवार, बैठने के लिए बैंच, अंदर की सड़क के कार्य का निरीक्षण किया-सुजीत ठाकुर (Nigam Parshad)



Leave a Reply