आज हरिद्वार के पर्यटन कारोबारियों ने संयुक्त मोर्चा के साथ मिलकर नगर पालिका अध्य्क्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री की सांकेतिक व विरोधात्मक शव यात्रा पर्यटन विभाग के दफ्तर से खड़खडी शमशान तक निकाली और पैदल मार्च किया। विदित रहे कि हाल ही में नैनीताल हाइकोर्ट ने चारधाम यात्रा को स्थगित करने सम्बन्धी आदेश पारित कर दिए थे। जबकि उत्तराखंड सरकार 1 जुलाई से कुछ जिलों के स्थानीय लोगो के लिए चारधाम के दर्शन करने की मंजूरी जारी कर दी थी। साथ ही अब कावंड़ यात्रा पर भी स्थगन का अंदेशा मंडराने लगा है। सतपाल ब्रह्मचारी जी ने कहा भाजपा के शहर विधायक पर वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पर्यटन कारोबारियो की पीड़ा दिखाई नही दे रही है। ऊपर से पर्यटन मंत्री व्यपारियो के लिए किसी भी प्रकार की राहत व रियायतें नही दे रही है जबकि हरिद्वार का लगभग हर परिवार पर्यटन कारोबार से ही रोजी रोटी चलाता है।
उग्र पर्यटन कारोबारियो ने निकाली पर्यटन मंत्री की शव यात्रा



Leave a Reply