

हरिद्धार मीडिया से रूबरू होकर मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस के मालिक शरत पंत ने कहाँ की covid 19 की जाँच में हुए घोटाले व अनियमतता के आरोप गलत है। मैं व मेरी कम्पनी पूरी तरही निर्दोष हैं। हमारी बेगुनाही के सबूत है व हम सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हैं। नैनीताल हाई कोर्ट से गिरफ्तारी रोकने के आदेश जारी होने के बाद मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस के मालिक शरत पंत हरिद्धार पुलिस के सामने जांच में शामिल हो चुके हैं। व अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए उसे साबित करने की बात भी कह रहे हैं। बिना किसी पूर्व अनुभव के covid19 की जांच सम्बन्धी टेंडर मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस को कैसे मिला यह सवाल अभी जांच का विषय है परन्तु अभी तक की जांच में यह तथ्य एकदम स्पष्ट हो गया है की मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस को covid19 की जांच सम्बन्धी पूर्व अनुभव नहीं था। शरत पंत ने स्वयं को केवल एक सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए कहाँ की मै हर प्रकार की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूँ। और यदि आवश्यकता पड़ी तो सरकारी गवाह बनने के लिए भी तैयार हूँ। भाजपा के बड़े बड़े नेताओ के साथ शरत पंत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है व शरत पंत के साथ तस्वीरो में दिखने वाले किसी भी भाजपा नेता की तरफ से अभी तक कोई भी सार्वजानिक प्रतिक्रिया नहीं आई हैं। हरिद्धार स्वास्थ विभाग की माने तो इन्होने गैर अनुभवी मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस की निविदा को खारिज कर दिया था। जो की बाद में मेला अधिकारियों ने इन्हे टेंडर जारी कर दिया। नैनीताल हाई कोर्ट के महाकुम्भ के दौरान प्रतिदिन 50 हजार covid जांच करने के आदेश के बाद मेला अधिकारियों ने आनन फानन में मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस को यह टेंडर जारी कर दिया इस विषय पर भी जांच जारी हैं। इसके अतिरिक्त नलवा लैब मालिक नवतेज नलवा भी जांच अधिकारियों के समक्ष अपने बयान दर्ज करवा चुके हैं। जांच अधिकारी राकेश रावत ने बताया की डॉक्टर नवतेज नलवा से पूछताछ जारी हैं। व उन्हें जाँच सम्बन्धी सभी रिपोर्ट व उनके जाँच के लिए किये गए अनुबंध आदि दस्तावेज़ जमा करने के लिए कहा गया हैं। इसी बीच मलिका पंत ने कहाँ की हमारी फर्म ने कोई भी जाँच नहीं की हैं। हम सिर्फ सर्विस प्रोवाइडिंग का काम करते हैं और जाँच में हर तरह से सहयोग कर रहे हैं। डॉ. लाल चंदानी लैब के मालिक से भी covid जांच घोटाले के सन्दर्भ में पूछताछ जारी हैं। दूसरी तरफ विपक्ष खुलकर भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए उत्तराखंड सरकार पर हत्या की धाराएं लगाने मांग करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी व अन्य कांग्रेसी ने मिलकर हर की पौड़ी पर स्थित अपने कार्यालय पर एक दिन का सांकेतिक उपवास किया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहाँ लोगो की जिंदगी से खेलने वाले ऐसे धन लोभियों पर सख्त सख्त कार्यवाही होनी चाहिए व किसी भी भ्रष्टाचारी को भी बक्शना नहीं चाहिए। युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी ने कहाँ की इतने संगीन राज्य स्तरीय मामले की जांच या तो सेवा निर्वित जज के द्वारा हो या इस मामले की जाँच CBI को सौप दी जाएँ। उन्होंने आगे कहाँ दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचने तक युवा कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी। हरिद्वार के स्थानीय निवासी व युवा सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार राजपूत जी ने कहाँ की इस मामले की बिना राजनैतिक प्रभाव में आये हुए निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए व साथ ही महाकुम्भ में हुए कार्यो की भी जांच करवानी चाहिए। सरकारी दावों व वास्तविकता में दिन रात का अंतर हैं।


Leave a Reply