Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत :

IMG 20210623 101219 scaled

ब्लॉक बाजपुज के सूरी फार्म गांव में रात करीब 9: 00बजे के आस पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। युवक का नाम गुरदीप सिंह उर्फ बब्बू उम्र 45 वर्ष ग्राम सीता कालोनी बाजपुर का निवासी है। मृतक के परिवार में 4 बच्चे (3 लड़के और 1 लड़की ) है।

रेलवे लाइन से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पटरी के किनारे एक शव देखा । उसकी सूचना पर एस आई जे डी भट्ट ने मौके पर पहुंचकर शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फार्म स्वामी गोल्डी सूरी के अनुसार मृतक गुरदीप सिंह उसके फार्म पर सपरिवार नौकरी करता था। वह घर से बाहर साैच के लिए निकला था । ट्रेन की चपेट में आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *