Prayagraj Magh Mela स्नान घाट डूबने और रास्तों पर पानी भरने से माघ मेले में संतो भक्तों की बड़ी मुसीबत
प्रयागराजः पेयजल पाइप लाइन फटने और गाटा मार्गों पर पानी भरने से सेक्टर 3 के तटवर्ती संतो भक्तों की नींद उड़ गई माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 3 और 4 में गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाट पहले ही डूब गए थे वहीं अब पाइप लाइन फटने से स्नान घाट तक आने वाला रास्ता भी जलमग्न हो गया ।स्नान घाट मार्ग पर पानी भर जाने से श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ गई पान्टून पुल चार के पास सिंचाई बाढ़ खंड के शिविर के अलावा पुलिस चौकी भी लगातार कटान की वजह से खतरे में है और बड़ा तो किसी भी समय वहां दर्जनों शिविर प्रभावित हो जाएंगे। सेक्टर 3 में स्नान घाट मार्ग पर पानी भरने से श्रद्धालुओं को आने जाने मे परेशानी होने लगी है ।इस सेक्टर के गाटा मार्ग पर पाइप लाइन फटने से भी कई जगह पानी भर गया है। संतो कल्प वासियों की शिकायत के बाद भी सेक्टर 3 के कर्मी दुरुस्त नहीं करा सके उतना ही नहीं मेला क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग के आसपास की रेती भी डूब रहे हैं। जगदीश रैम्प मार्ग पर भी पानीलग गया है पांटून पुल नंबर 1 के अलावा तीन और चार में लगातार कटान होने की वजह से परेशानी बढ़ने की आशंका है ।कहा जा रहा है कि गंगोली शिवाला पांटून पुल से पीपे कम लगाए हैं इस वजह से इस पुल को किसी भी समय खोलना पड़ सकता है ।हालांकि पिछले दिनों सेक्टर 5 और 4 के दोनों पांटून पुलों के भारी कटान के बाद 7 से अधिक शिविरों को हटाना पड़ा था ।महावीर पुल के पास घाट पर भरा पानी अभी तक लगा हुआ है। इस मार्ग पर चकर प्लेट अभी पानी में डूब गई है। इस वजह से वाहनों की आवाजाही के अलावा संतो भक्तों को पैदल आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है।


Leave a Reply