Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

काशीपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की बाजपुर शाखा में जांच करने पहुंची टीम :

IMG 20210609 121958

दिनाँक 9/6/2021

उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के बाजपुर में काशीपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसमें सदस्यता फार्म वह शुल्क जमाना ना होने की शिकायत पर आज अ पर जिला सहकारी अधिकारी टीम के साथ जांच करने बाजपुर शाखा में पहुंचे । काशीपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चुनाव प्रक्रिया के तहत 12 जुलाई को चुनाव होना है जिसको लेकर सदस्यता फार्म में शुल्क जमा कराएं जा रहे हैं कुंडेश्वरी निवासी अंबिक चौधरी ने मई माह के प्रथम सप्ताह में 367 फार्म शुल्क शुल्क सहित बैंक के कर्मचारियों के पास जमा करने को दिए थे जिसकी रिसीविंग बी उनके पास है जब अमित चौधरी 27 मई को जमा किए हुए फार्म की रशीद लेने बैंक पहुंचे तब बैंक मैनेजर द्वारा उन्हें यह कहकर कि फार्म में शुल्क जमा ना होने के कारण उन्हें 240 फार्म वापस कर दिए गए जिसको लेकर अमित चौधरी व बैंक मैनेजर गुरदीप अरोरा में नोकझोंक भी हुई थी जिसके चलते एक शिकायती पत्र अमित चौधरी द्वारा सहायक निबंधक अधिकारी रुद्रपुर को दिया था जिसके चलते उनके निर्देश पर आज जांच की गई ।गठित टीम जांच करने शाखा में पहुंची। इस दौरान जांच एडीसीओ के एल टमटा ने बताया कि 258 फार्म जमा होने से रह गए है इनकी जांच की जा रही है जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खगाले जा रहे हैं साथ ही शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मचारी के बयान भी दर्ज किए गए हैं । जांच सहायक निबंधक अधिकारी को सौंपी जाएगी । शिकायतकर्ता का कहना है कि मेरे द्वारा मई के प्रथम सप्ताह में 367 फार्म शुल्क सहित बैंक में जमा किए गए थे जिसकी रिसीविंग भी मेरे पास है लेकिन बैंक बोर्ड के अध्यक्ष और डायरेक्टर की सांठगांठ के चलते मेरे फार्म जमा नहीं किए गए जिसमें बैंक अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है । जांच यदि संतोषजनक नहीं होती है तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही बैंक मैनेजर गुरदीप अरोरा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *