Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

सड़क हादसेे में बाहन सवार तीन यूवक गंभीर:

InShot 20210609 141243461

आज दोपहर हल्द्वानी बस स्टैंड बाजपुर में तीन यूवक बाईक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए । चास्मदीद के अनुसार तीन यूवक एक ही बाईक पर नसे की हालत में ग्राम बरहेनी की तरफ से आते हुए हल्द्वानी बस स्टैंड पर खड़ी हुई स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । तीनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया।

तीनों ग्राम महेषपुरा के निवासी बतलाए गए हैं । इनमे एक का नाम प्रदीप s/o रामभरोसे दूसरा राजू s/o सुंदरलाल तथा तीसरा दीपचंद s/o नरोत्तम दास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *