
आज दोपहर हल्द्वानी बस स्टैंड बाजपुर में तीन यूवक बाईक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए । चास्मदीद के अनुसार तीन यूवक एक ही बाईक पर नसे की हालत में ग्राम बरहेनी की तरफ से आते हुए हल्द्वानी बस स्टैंड पर खड़ी हुई स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । तीनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया।
तीनों ग्राम महेषपुरा के निवासी बतलाए गए हैं । इनमे एक का नाम प्रदीप s/o रामभरोसे दूसरा राजू s/o सुंदरलाल तथा तीसरा दीपचंद s/o नरोत्तम दास है।


Leave a Reply